बदायूं। राष्ट्रीय लोकदल मे पार्टी की मजबूती को ध्यान मे रखते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान विधायक मीरापुर (मुजफ्फरनगर) ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी जी के निर्देशानुसार युवा राष्ट्रीय लोकदल बदायूँ के जिलाअध्यक्ष योगेश यादव एड० को युवा रालोद का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया । सूचना देते हुए जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र सिह ने बताया कि योगेश यादव अब तक रालोद की यूथ राजनीति को जिले मे सक्रिय किये हुए थे योगेश यादव इससे पूर्व छात्र व युवा के जिलाध्यक्ष व छात्रसभा मे प्रदेश महासचिव भी रहे है मौजूदा युवा रालोद के जिलाअध्यक्ष है और साथ ही बरेली मंडल के सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी भी है , राष्ट्रीय लोकदल मे पिछले 13 बर्ष से लगातार काम कर रहे हैं इनकी सक्रियता को देखते हुए हमारे नेता जंयत चौधरी के कहे अनुसार योगेश यादव को युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान विधायक मीरापुर ने राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया आशा की जाती है नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव युवा रालोद योगेश यादव रालोद की नीतियों को जन जन तक पहुचायेंगे जिले मे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए अपने नेता मा० जंयत चौधरी व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह का आभार मानता हूँ जो उन्होंने योगेश यादव को राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया ।