बदायूं।आज मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने बदायूँ क्लब में आयोजित ‘मिलेट दिवस’ के समारोह में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों को दिल जीत लिया। उन्होंने नाटक में मोटे अनाज को खाने के कई लाभ बताए और बीमारियों से दूर रहने के उपाय भी बताए। नाटक का मुख्य उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना और अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल करना है। कक्षा-8 के विद्यर्थियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी और नृत्य के माध्यम से यह बताया कि हमें योग और प्राणायाम करके अपने को निरोग रखना चाहिए। सहायक आयुक्त खाद्य श्री चन्द्रशेखर मिश्र ने सभी विद्यार्थियों ने शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दी और सभी को यह बताया कि हमें भी अपने भोजन में मोटा अनाज शामिल करना चाहिए तथा जंक फूड से परहेज करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ एवं निरोगी रह सके।