महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्लास नर्सरी से 9th तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
बदायूं l महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में आज क्लास नर्सरी से 9th तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ l जिसमें क्लास नर्सरी में निहारिका 92.3% पर प्रथम स्थान पर रही, अभय यादव द्वितीय कार्तिक एवम ऋषभ राठोर तृतीय स्थान पर रहेl क्लास केजी में देवेश 94.87% पर प्रथम रहेl आर्यन सक्सेना द्वितीय स्थान पर विनय राजपूत एवम ऋषि कश्यप तृतीय स्थान पर रहेl क्लास 1st में विकास साहू 96.9% पर प्रथम स्थान, पुनीत द्वितीय स्थान पर ऋषभ मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे l

क्लास 2nd में ज्योति यादव 98.9% पर प्रथम रही अंशिका द्वितीय स्थान पर रही अर्चित तृतीय स्थान पर रहे l क्लास 3rd मे हिमानी कश्यप प्रथम स्थान पर काव्या पाल द्वितीय स्थान पर दीप्यांश शकया तृतीय स्थान पर रही l क्लास 4th में वैभव नारायण 94.42% प्रथम स्थान पर हर्षिता राजपूत द्वितीय स्थान पर अदिति मिश्रा तृतीय स्थान पर रही l

क्लास 5th में निधि यादव 93.86% प्रथम स्थान पर आरोही राठौर द्वितीय स्थान पर अक्षिता शर्मा तृतीय स्थान पर रही l क्लास 6th अनिका गंगवार 96.5% पर प्रथम स्थान पर लकी राज द्वितीय स्थान पर इशिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही l क्लास 7th में अक्षित यादव प्रथम स्थान पर प्रखर शर्मा द्वितीय स्थान पर आयुष गौतम तृतीय स्थान पर रहे l क्लास 8th में निश्चय मिश्रा 96% पर प्रथम अनिकेत द्वितीय, उत्कर्ष यादव तृतीय स्थान पर रहे l क्लास 9th में पलक मिश्रा प्रथम स्थान पर रामप्रवेश द्वितीय स्थान पर शुभ सक्सेना तृतीय स्थान पर है l

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस यादव जी ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा यह कहा कि आप इसी तरह मन लगाकर अच्छी मेहनत करें तो इससे भी और अधिक अंक आप प्राप्त कर सकते हैं और कहा कि मेरी आशा के अनुसार आप सभी भविष्य में अधिक मेहनत करेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे l













































































