बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में प्रथम सत्र का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । जिसके अर्न्तगत सभी कक्षाओं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी तथा अन्य श्रेणीयों में आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया । स्कूल अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी ने प्रगति – पत्र लेने आये सभी छात्र-छात्राओं को चॉकलेट वितरित किये गये और कहा की विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । और न्यू एजूकेशन पॉलिसी के अनुसार हम सह- शैक्षिक, प्रायोगिक ज्ञान, परियोजनाओं, समग्र विकास आदि सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है । यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है । बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका परिणाम अलग ही होता है । प्रधानाचार्या डॉ० अनुनन्दिनी शर्मा ने पिछले स्तर की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया । इस दौरान स्कूल के उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी, निदेशक छवि शर्मा, रीता शर्मा, देवव्रत त्रिवेदी, उपप्रधानाचार्या शैली अरोरा एवं शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।