बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान मे आज मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया । संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि भगत सिंह अमर क्रांतिकारी एवं प्रखर विचारक थे ।मात्र २३बर्ष की उम्र में बे देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए ।यह देश और समाज सदैव उनका कर्ज दार रहेगा । हमारी वर्तमान युवा पीढ़ी उनके अमिट बलिदान एवं आदर्शों से प्रेरणा ले । महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनका नाम स्वतंत्रता के इतिहास मे अमर रहेगा । इस अवसर पर उमेश चन्द्र गुप्ता एवं रितेश साहनी ने देश भक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया । संस्था के मंत्री गुरुविन्दर सिंह ने गोष्ठी का संचालन किया । इस अवसर पर डॉ रवि प्रकाश शर्मा, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, इको क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा, सुभाष कथूरिया, विनोद कुमार गुप्ता, बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, सरदार गुरूविन्दर सिंह, मनमोहन सिंह बक्शी, सरदार जोगेन्दर सिंह ,राजेन्द्र सिंह , रितेश साहनी, देव शर्मा, मनोज सेठी, आर एन भाटिया, मलिक साहब, सरदार इन्द्र जीत सिंह, शाह जी आदि मौजूद रहे ।