बदायूं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बबलू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को भेजा है। ज्ञापन में भाजपा सरकार को पूर्व में किया गया वादा याद दिलाया है। ज्ञापन में बताया गया है कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनने पर चौकीदारों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और सरकार नहीं बनी तो केंद्र सरकार द्वारा 10500 रुपये प्रति माह मानदेय दिलाया जाएगा। जुलाई 2021 में प्रहरी पर चौकीदारों के लिए बजट भी लागू नहीं किया गया। इससे चौकीदार काफी मायूस हैं। पत्र में बताया गया है कि चौकीदार 24 घंटे 30 दिन लगातार गांव की निगरानी करते हैं और अपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देते हैं। जबकि इसके एवज में उन्हें 25 सौ रुपए अल्प मानदेय दिया जा रहा है, जो महंगाई के दौर में घर चलाने में सक्षम नहीं है। ये की गई मांगे चौकीदारों ने नियमितीकरण समेत वेतन वृद्धि की मांग के अलावा वर्दी और पुलिस रेगुलेशन के अनुसार थाने में पोस्टिंग की व्यवस्था की मांग की है। यह भी चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर प्रदेश के सभी चौकीदार दिल्ली में आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में राजपाल, राजू, राजेंद्र, सोनू, रक्षपाल, कल्लू, अनोखेलाल व लालाराम आदि शामिल हैं।