न्यूरिया। बाघ ने एक और मजदूर को अपना निवाला बना लिया। इस बार बाघ ने उत्तराखंड में यहां के युवक को निवाला बनाया है। मौके पर मौत होने से कोहराम मच गया। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम जोशी बंगाली कालोनी निवासी रमेश मंडल पुत्र जीतन मंडल( 55)बर्षीय अपने गाँव के तीन पुरुष व महिला सहित चार लोग मजदूरी पर उतराखंड में गन्ने के खेत में छिलाई करने गये थे गन्ने के खेत में चारों लोग अलग अलग काम कर रहे थे करीब साढे़ चार बजे के समय रमेश मंडल पर वाघ ने हमला कर दिया और खींच कर काफी दूरी पर ले गया जो साथ में लोग गये थे उन्होंने शोर मचाया ट्रैक्टर को चालू करके गन्ने में छोड़ दिया गया और आग जलाई ट्रैक्टर की आवाज से वाघ मृतक के शव को छोड़कर भाग गया सूचना पर परिवार में मचा कोहराम सूचना पर उतराखंड वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची इधर उतराखंड पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्टर रिजवान खान