न्यूरिया । सामुदायिक स्वास्थ्य के न्यूरिया पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद व भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित आशाओं को विधायक व जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रुप में 50 मोबाइल वितरण किए गए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र की आशाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर पल्लवी सक्सेना ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर इसे छुपाए नहीं बल्कि मानसिक रोग विशेषज्ञ से सलाह मशबरा करे मानसिक रोग दैवीय प्रकोप भूत प्रेत जादू टोना टोटके से दूर नहीं होता यह इलाज के के द्वारा ही ठीक होता है इस रोग में प्रमुख रूप से चिंता घबराहट नींद न आना उदास उदास रहना किसी काम करने की इच्छा नहीं वेहोशी व दौरे पडना गुस्सा अधिक आना इस रोग में पुरुष या महिला आत्म हत्या करने से विवश हो जाती है आदि लक्षण प्रतीत होते हैं उन्होंने ने कहा आशाओं का कर्तव्य बनता है कि अपने क्षेत्र में पुरुष व महिला मानसिक रोग से पीड़ित होती है तो तुरंत अस्पताल में डॉक्टर को सूचित करें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एसपी सिंह मानसिक रोग के बारे में जानकारी दी आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद भाजपा के जिला अध्यक्ष संगीत प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ए पी सिंह चिकित्सा अधिकारी डॉ दानिश अकरम डा पल्लवी सक्सेना डॉ रमेश कुमार डा बर्षा डा खुशबू डा दिनेश कुमार डा रौहित सिंगल राज कुमार राजीव सिंह राजीव गंगबार श्री मती प्राची धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे रिपोर्टर रिजवान खान