PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने 50 रन पर गंवाए 8 विकेट

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के क्वालिफायर में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हरा दिया। मुल्तान सुल्तांस ने लगातार तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। लाहौर कलंदर्स को इस हार के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा। अब उसका 17 मार्च को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से मुकाबला होगा। पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल लाहौर में 19 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मुल्तान सुल्तांस ने कीरोन पोलार्ड (57 रन, 34 गेंद, एक चौका, 6 छक्के) और टिम डेविड (22 रन, 15 गेंद, एक चौका और एक छक्का) की तूफानी पारियों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स के कप्तान रॉयलन शाह अफरीदी के एक ओवर में 3 छक्के समेत कुल 4 छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने हारिस रऊफ और राशिद खान की गेंदों पर भी एक-एक छक्का लगाया। लाहौर कलंदर्स की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे महंगे रहे। शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 11.8 के औसत से 47 रन लुटाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान सुपर लीग का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है। लाहौर कलंदर्स ने 50 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे। हारिस रऊफ (15 रन, 13 गेंद, 2 चौके और एक छक्का) और डेविड विसे (12 रन, 12 गेंद, एक चौका और एक छक्का) के कारण लाहौर कलंदर्स 76 रन तक पहुंच पाई। डेविड विसे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं। शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली केकेआर (केकेआर) ने डेविड विसे को एक करोड़ रुपए में खरीदा था। मुल्तान सुल्तांस की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, उस्मान मीर ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। शेल्डन कॉटरेल और उस्मान मीर के अलावा अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इंशाल्लाह और कीरोन पोलार्ड ने भी एक-एक विकेट चटकाए। कीरोन पोलार्ड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।