उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर के दरवाजे पर गालियां दे रहे लोगों से मना करने पर उन्होंने लाठी – डन्डों से पीटकर चार लोगों को घायल कर दिया । घायलों ने पुलिस को मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी नरसिंह (32) पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि रात 9 बजे के समीप गांव के दुलार पुत्र अनोखे लाल, सुधांशु पुत्र दुलार, चंद्रभान पुत्र अनोखे लाल और वीपी पुत्र महेंद्रपाल शराब पीकर मेरे दरवाजे पर गाली – गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने को मना किया तो वह लाठी – डंडों से उसे व उसकी पत्नी सुमन देवी को पीटने लगे । चीख – पुकार की आवाज सुन उसके घर आए थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम सोहरा निवासी उसके बहनोई बिन्टू (24 ) पुत्र श्रीराम और उसकी बहन नीरज देवी (23) पत्नी बिन्टू बचाने पहुंची तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया | घायल नरसिंह ने मारपीट करने वाले दुलार, सुधांशु, चंद्रभान व वीपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।