उझानी | नगर के एक मौहल्ले में बीती रात चोर घर में घुसकर हजारों रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए । चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पुलिस को घर में हुई चोरी की तहरीर दी है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बालाजी पुरम के रहने वाले कृष्ण अवतार शाक्य पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ सो रहा था । रात में किसी समय चोर छत के रास्ते घर में घुस आया और घर में रखी 20 हजार की नकदी और घर मे कील पर टंगे कपड़े उतार ले गए । सुबह वह जब जागा तो घर का सामान तितर-बितर व कील पर टंगे कपड़े गायब देख उसे चोरी का एहसास हुआ । जब उसने कपड़ों को तलाश किया तो उसके कपड़े खाली प्लॉट में पड़े मिले । तहरीर में लिखा है कि उसकी पैंट की जेब में रखी 5 हजार रुपए की नकदी भी चोर चुरा ले गए । पीडित ने बताया चोर उसकी 25 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए । कृष्ण अवतार ने घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।