पीलीभीत। वॉटर वुमन शिप्रा पाठक की 960 किलोमीटर की पैदल यात्रा गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा से 1मार्च को आरंभ होकर आज सुनासीर घाट से चलकर मजरिया घाट होकर गदाई घाट पर रुकी। इस दौरान मजरिया घाट पहुंचकर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह जी औलख ने गुरुद्वारा में माथा टेंका एवम मोठेनाथ बाबा के दर्शन पूजन कर पद यात्रा में पैदल चलकर अपनी सहभागिता दी। कृषि राज्य मंत्री ने कहा की शिप्रा पाठक के द्वारा की जाने वाली पैदल यात्रा का पता चलते ही मैंने ये निर्णय लिया कि नदियों के संरक्षण में उठाया ये कदम प्रकृति के लिये मूल्यवान रहेगा अतः सभी को इस यात्रा से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार के अलावा यदि समाज से जुड़े हुए लोग पर्यावरण के प्रति इसे गंभीरता से लेंगे तो नतीजे बहुत सुखद होंगे।वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने मंत्री जी के आगमन का धन्यवाद जताते हुए कहा कि आपके आने से गोमती भक्तों में नदी के प्रति जागरूकता अभियान चलने में बल मिलेगा।