अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के प्रदेश मंत्री बने
बदायू। आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के युवा प्रांतीय अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने संगठन के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व नगर विकास मंत्री एव सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर उन के सानिध्य में जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोन्टू की संतुति पर बिल्सी नगर के कर्मठ, सशक्त, युवा व्यापारी नेता अवधेश लड्ढा महेश्वरी को अपनी प्रांतीय युवा इकाई अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में प्रदेश मंत्री बनाने की घोषणा की एवं लड्ढा को पूर्व मंत्री महेश चंद गुप्ता जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ इकाई के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोन्टू ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया।।
अवधेश लड्ढा महेश्वरी जनपद के समाजसेवी है एवं राजनीति में एक बड़ा नाम है एवं एक प्रतिष्ठित व्यवसाई और बिल्सी के निवासी हैं । वर्षों से व्यापार मंडल एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के माध्यम से समाज एवं व्यापारियों की सेवा कर रहे हैं।। इस दौरान जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोन्टू ने बताया की आगामी दिनांक 14 एवं 15 मार्च को वृंदावन में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की युवा इकाई द्वारा वैश्य युवाओं को राजनीति में लाने के उद्देश्य विशाल प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है । इस अधिवेशन में वैश्य समाज के युवा चेहरों के माध्यम से संगठन राजनीति के गलियारों में धमक देने वाला है ।।

अधिवेशन में अधिक से अधिक वैश्य बंधुओं को जुड़ना एवं पहुंचना चाहिए एवं राजनीति की सीढ़ी चढ़ने की इच्छा रखने वाले हजारों वैश्य युवा नेता 14 मार्च की सुबह से ही वृंदावन की धरती पर जुटने वाले हैं एवं प्रदेश के दिग्गज मंत्री एवं सांसद और वैश्य समाज के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का प्रदेश स्तर पर आगाज हो चुका है।। प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय जी ने कहा कि यह अधिवेशन प्रदेश का पहला एवं अनूठा अधिवेशन है जिसमें वैश्य समाज के एक से बढ़कर एक राजनीतिक गुरु आकर युवाओं को राजनीतिक ज्ञान देंगे एवं हर प्रकार की मदद युवाओं को राजनीति में आगे लाने में की जाएगी । आईवीएफ युवा शक्ति को जोरदार तरीके से राजनीतिक सोपान पर चढ़ाने को संकल्पित है ।।

नवनियुक्त प्रदेश युवा मंत्री अवधेश लड्ढा ने उपस्थित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उनको मिली है उसका वह कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे तथा युवा सजातीय बंधुओं को संगठन में अभियान चलाकर लाएंगे और संगठन को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि आगामी 14 15 मार्च को कृष्णा आश्रम वृंदावन में होने जा रही प्रांतीय कार्यसमिति बैठक में बदायूं जनपद की विशेष भूमिका रहेगी एवं जनपद के सभी युवा वैश्य राजनीतिज्ञों को वृंदावन पहुंचने के लिए आह्वान किया।। लड्डा के मनोनयन पर बदायूं जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव गुप्ता जी, बिल्सी विधायक माननीय हरीश शाक्य जी, बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक भारती, डॉ पियूष माहेश्वरी उपजा जिलाध्यक्ष विष्णु देव चांडक , पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल पप्पी भैया , भुवनेश वार्ष्णेय, विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता, पल्लव गुप्ता ,विपिन अग्रवाल ,सर्वेश गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय ,सुभाष माहेश्वरी, चेतन बाबू ,कपिल माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी, कुलदीप गुप्ता ,अजय माहेश्वरी गैस वाले, ओमेंद्र गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !!




















































































