न्यूरिया । नगर पंचायत न्यूरिया में शब ए बारात का त्यौहार बडी सादगी के साथ मनाया गया तथा नगर की 16 मस्जिदों में बेहतरीन तकरीरी प्रोग्राम संपन्न हुए इस अवसर पर नगर की सभी मस्जिदों लोगों ने बड़ी संख्या में मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा की कब्रिस्तानों मे पहुंचकर अपने बुजुर्गों के लिए मगफिरत की दुआएं मांगी और पुरुष व महिलाओं ने बडी तदाद में रोजे रखे इस अवसर पर नगर की शाही जमा मस्जिद में तकरीरी प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसमे लखीमपुर खीरी से आये मौलाना हनीफ उल कादरी साहब ने शब ए बरात के बारे में बारीकी से लोगों को जानकारी दी इस प्रोग्राम में प्रमुख रूप से शाही जामा मस्जिद के इमाम कारी रिजवान साहब मस्जिद कमेटी के मौलाना शकील अहमद खान मुताबल्ली डाक्टर कदीम खान मेराज अहमद सिराज अहमद रफीक अहमद आदि लोग उपस्थित थे