उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में गाली-गलौच के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी – डन्डे चलने लगे और वहीं दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे जिससे दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए । वहीं दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए । गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के कछला के वार्ड नम्बर 9 में रहने वाले रामू (19) पुत्र प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह सुबह साढ़े ग्यारह बजे के समीप अपनी बाइक से आ रहा था कि तभी अचानक वार्ड नंबर एक में रहने वाले रघुराज, नितिन पुत्र रघुराज, राहुल पुत्र झांझन राम उसे गाली गलौच करने लगे । जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो उस पर लाठी – डन्डों व ईंट – पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया । वहीं उसकी चीख – पुकार की आवाज सुन जब उसके चाचा कल्लू उसे बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया । वहीं वार्ड नंबर एक की रहने वाली दूसरे पक्ष की लालता देवी (65) पत्नी झांझन राम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पड़ोस में रहने वाला रामू पुत्र छुट्टू शराबी किस्म का है आए दिन गाली गलौच करता है। रामू ने कल्लू पुत्र होरन व पंगा पुत्र भूरे के साथ मिलकर मेरे धेवते सचिन पुत्र रघुराज को घेर लिया और मेरे धेवते को लाठी डन्डों व ईंट पत्थरों से मारपीट कर घायल कर दिया और घर का दरवाजा व बाइक भी तोड दी | परिजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।