उझानी । नगर के बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए । घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने एक बाइक पर सवार महिला व दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया । सोमवार की सांय चार बजे के समीप थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर भोगी निवासी प्रमोद पुत्र महीपाल बाइक द्वारा अपनी 25 वर्षीय पत्नी किरण के साथ उझानी से अपने गांव जा रहे थे । वह जैसे ही नगर के बदायूं मार्ग पर ब्लॉक के समीप पहुंचे । वहीं नगर के रेलवे कॉलोनी निवासी अंकित कश्यप (22) पुत्र भगवानदास बाइक द्वारा बदायूं से अपने घर लौट रहे थे । तभी दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई । जिसमें तीन लोग घायल हो गए । परिजन घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने एक बाइक पर सवार किरण व दूसरे बाइक सवार अंकित कश्यप की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल प्रमोद कुमार का प्राथमिक उपचार किया ।