बदायूं l विकासखंड जगत क्षेत्र के संविलियन विद्यालय लखनपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आज बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ l बच्चों ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी अपनी टोली बनाई l निर्णायक मंडल ने स्काउट में महात्मा गांधी और गाइड में सरोजिनी नायडू टीम को प्रथम स्थान दिया l विद्यालय की ओर से प्रतिभागी बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया l विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता राठौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर के अंतिम दिन का शुभारंभ किया l तत्पश्चात स्काउट शिक्षक असरार अहमद ने स्काउट गाइड के बालक बालिकाओं को आपदा के समय किस तरह लोगों की सहायता करते हैं इस बारे में बताया और कहा कि हर बालक बालिका को यह तय करना चाहिए कि उन्होंने शिविर में 3 दिन जो कुछ सीखा है उसे वह वास्तविक जीवन में उतारे और प्रतिदिन एक अच्छा कार्य करें l उन्होंने कहा कि स्काउट हमेशा लोगों के साथ मधुर संबंध रखता है और नियमों और आदर्शों पर चलकर समाज की सेवा करता है l प्रधानाध्यापक सुनीता राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए l इस बीच बालक _ बालिकाओं ने स्काउट शिक्षक के निर्देशन में अपनी अपनी टोली बनाई उन्हें सुंदर तरीके से सजाया l सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए l निर्णायक मंडल में शामिल गीता सिंह ,बीना राठौर और कुसुम लता ने स्काउट में महात्मा गांधी टोली को प्रथम स्थान दिया जबकि महेंद्र सिंह धोनी टोली द्वितीय और भगतसिंह टोली तृतीय स्थान पर रही l इसी तरह गाइड में सरोजिनी नायडू टोली प्रथम स्थान पर रही जबकि कल्पना चावला टोली द्वितीय और सानिया टोली तृतीय स्थान पर रही l बच्चों ने अपनी टोली में तरह-तरह के पकवान बनाए l उपस्थित लोगों ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की l अंत में प्रधानाध्यापक सुनीता राठौर आदि ने प्रतिभागी बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया l इस अवसर पर नमिता राठौर, प्रियंका दुबे, राहुल सक्सेना, प्रबल सिंह , बंदना , प्रीति पाल, नेहा आदि मौजूद रहे l