एडीएम एफआर का सीडीओ गाजीपुर के पद पर हुआ स्थानांतरण
अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य का स्थानांतरण मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर के पद हुआ है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने उनके किए गए कार्यां का अनुभव साझा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं फूल मालाएं पहनाकर, बुके और स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
डीएम ने कहा कि कई बार हम चाहते हैं कि बदलाव हो उस समय बदलाव नहीं होता, लेकिन प्रकृति का ऐसा नियम है कि जब यह लगने लगता है कि बदलाव उसी समय होता है। शासकीय सेवा में जब हम लोग आते हैं, तो सेवानिवृत्ति की तारीख भी उसी समय लिख दी जाती है और सेवा में आने के बाद स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। लेकिन इसके मध्य का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उस दौरान हमारे द्वारा किए गए कार्य, हमारा आचरण, हमारा व्यवहार अच्छा होना ज़रूरी होता है। मैं यहां यह उल्लेख करना चाहुंगा, मैनें यहां चार्ज लिया था, तो उसके एक दिन पहले, संतोष जी से हमारी बात हुई थी। दरअसल हमने लखनऊ में साथ काम किया है। यह उस वक्त एडीएम सिटी वेस्ट थे और मैं नगर निगम लखनऊ में नगर आयुक्त था। वहां भी हम लोगों ने एक बेहतर माहौल में कार्य करने में सफल रहे। अभी चार महीने का वक्त भी अभी पूरा नहीं हुआ, हमें इनसे विदाई लेनी पड़ रही है। बड़ी तत्पर्यता के साथ एडीएम साहब ने कार्यां का निर्वाहन किया। मैं इसके लिए आपकी हदय से सराहना करुंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पदोन्नति के पद पर जा रहे हैं। सेवा का यह भी बड़ा महत्वपूर्ण भाव होता है। यह एक आयाम के लिए तैनात हो रहे हैं, इस बात की मुझे खुशी है और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए क्षति है, क्योंकि चार महीने का हम लोगों का कार्यकाल नहीं रहा। लेकिन मैं इनके नए असाइनमेंट, नए पद के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना इसी निष्ठा और समर्पण के भाव से कार्य करें। इनके अच्छे कार्यकाल के लिए बधाई और नए जनपद के लिए विदाई देता हूँ।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि जनपद बदायूँ में मुझे एक अच्छी टीम मिली, जिसका टीम वर्क बहुत ही अच्छा रहा। हर स्तर पर हमारी टीम ने हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया, इसके लिए मैं अपनी टीम को बधाई देता हूं। बदायूँ के अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों ने बहुत प्यार दिया, इसको मैं कभी नहीं भूलुंगा।