पीलीभीत । अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास विगम लि0 की ओर से टर्मलोन मार्जिन मनी ब्याज रहित ऋण योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 1995 से 2009 तक 982 लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मूल धनराशि और ब्याज की धनराशि की वसूली के लिये 13.03.2023 तक विशेष अभियान चलाकर ऋण वसूलने की कार्यवाही यद्ध स्तर पर प्रचलित है। लाभार्थियों द्वारा लिये गये ऋण की ब्याज सहित समस्त बकाया धनराशि किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन कमरा नं0 36 पीलीभीत में अनिवार्य रूप में जमा कर दें। लाभार्थी बैंक आॅफ बडौदा विकास भवन शाखा पीलीभीत में निगम का संचालित खाता संख्या 98440100001850 में सीधे जमा कर दें जिसकी बैंक स्लिप की एक फोटो प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीलीभीत के कार्यालय उपलब्ध करा दें ताकि कोई भी असुविधा उपलब्ध न हो अन्यथा की स्थिति में उक्त योजनाओं के अन्तर्गत ऋण की धनराशि निर्धारित तिथि तक जमा न करने पर सम्बन्धित के खिलाफ आर0सी0 निर्गत करने की संस्तुति कर दी जायेगी तथा प्रदत्त ऋणों की वसूली जिलाधिकारी महोदय के स्तर से भू-राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत देय धनराशि वसूल की जायेगी, जिसमें 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क अतिरित से वसूले जाने का प्रावधान है। लाभान्वित व्यक्ति चरन सिंह पुत्र अचायव सिंह गुलडिया भिन्डरा बकाया धनराशि 456946, मो0 युसुफ पुत्र अहमद हुसैन न्यूरिया हुसैनपुर बकाया धनराशि 476832, रीनू पुत्र अतहर हुसैन 35 शैर मो0 पीलीभीत बकाया धनराशि 355632, मो0 सफीक पुत्र मो0 यकूब मो0 मुनीर खाॅ बकाया धनराशि 1823001, गाजी नजीर अहमद खाॅ पुत्र नसीर अहमद खाॅ शेर मो0 पीलीभीत बकाया धनराशि 4443101, तसलीम रजा पुत्र अहमद हुसैन मो0 पकडिया पीलीभीत बकाया धनराशि 622116, नदीम अहमद खां पुत्र अतीक अहमद खाॅ शेर मो0 पीलीभीत बकाया धनराशि 466988, छोटे पुत्र अकील शाह पकडिया नौगमा पीलीभीत बकाया धनराशि 371418, मो0 हसीम पुत्र बाबर हवीवउल्ला खाॅ जानुवी बीसलपुर बकाया धनराशि 232365 एवं राजेन्द्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह बिलसण्डा बीसलपुर बकाया धनराशि 201232 है। रिपोर्टर रिजवान खान