पिपरिया । होली त्यौहार को शांतिपूर्वक बनाए जाने के उद्देश्य से थाना न्यूरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरिया अगरु में पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी संपन्न हुई सपन्न पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार भाई चारे के साथ आपस में मिलजुलकर बनाने की अपील की उन्होंने कहा शराब पर पूरा प्रतिबंध होना चाहिए होली के दिन जुलूस में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करे होली का जुलूस जब टनकपुर मार्ग पर आये तब आने जाने वाले वाहनों का पूरा ख्याल रखा जाए और होली मे के जुलूस मे किसी भी प्रकार का हुड़दंग नहीं होना चाहिए उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दें संपन्न पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान भगवान दास बर्मा बी डी सी रबिन्द्र कुमार आकाश वर्मा महेंद्र सिंह पूर्व सैनिक रोशन लाल मौर्य विकास मौर्य उर्फ विक्की राजेश गोकुल महेश सुरेश आदि उपस्थित थे रिपोर्टर सुमित राठौर