बदायूँ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन प्रीत विहार कालौनी, बी0जे0पी0 जिला कार्यालय के पीछे मुख्यालय-बदायॅू में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, अनुभव उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कमलेश कुमार द्वारा खादी ग्रामोद्योग विभाग में संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना, के वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जागरूकता शिविर में आमंत्रित अतिथि उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम् प्रोत्साहन केन्द्र बदायॅू श्री दुर्गेश कुमार द्वारा भी उद्योग स्थापना में रूचि रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता शिविर में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री श्याम पासवान, अनुसुचित जाति वित्त आयोग से श्री अनूप कुमार, जी0टी0आई कालेज से प्रदीप कुमार, अमरदीप राठौर, व ग्रामोद्योग विभाग के समस्त स्टॉफ ने प्रतिभाग किया। —- 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम सम्पन्न बदायूँः 28 फारवरी। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ऑफ कैम्पस ब्लॉक जगत के ग्राम अहोरामई और कथरा खगई में 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (गुलाल रंग बनाने) का समापन कार्य किया गया। जिसमें कुल 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये है। संस्थान के निदेशक दीपेन्द्र ठाकुर द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सभी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करने की सलाह दी गई एवम सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संस्थान कें सदस्य संकाय पुर्णिमा शर्मा, कार्यालय सहायक वीर बहादुर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।