बदायूं। जनपद की तहसील दातागंज के अंतर्गत ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन आवासीय एवं अनावासीय के भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में ईपीसी मोड की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने पाया कि निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। डीएम ने निर्देश दिए है कि श्रमिकों की संख्या एवं निर्माण सामग्री बढ़ाकर कार्य को निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किए जाए और साथ में थर्ड पार्टी सत्यापन भी होता रहे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि अगली बैठक में कार्यदाई संस्था के एमडी को बैठक में बुलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग एवं कार्यदायी संस्था आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।