कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का 76 वा जन्मदिन केक काट कर मनाया

बदायूं ।जिला कांग्रेस कमेटी पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनको जन्मदिन की बधाई दी और बदायूं में उनके उत्तर प्रदेश के प्रभारी काल में रहते हुए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव क्षेत्र के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को अभी पिछले माह का एक किस्सा सुनाया उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं ओंकार सिंह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बदायूं के साथ भोपाल में दिग्विजय सिंह से मिलने गए थे मिलने के उपरांत हम लोग पैदल पैदल आ रहे थे इतने में पीछे माननीय दिग्विजय सिंह व उनकी सुरक्षाकर्मियों की टीम 8 गाड़ियों से निकली और उन्होंने पैदल चलते हुए देखकर हमको गाड़ी रोक दी और कहा कि आप लोग पैदल जा रहे हो आपको मुझे बताना चाहिए था कि हमारे पास कोई साधन नहीं है उन्होंने तुरंत एक गाड़ी की व्यवस्था की और वहां पर ठहरने व खाने का इंतजाम किया इस बात पर रोष व्यक्त किया कि आप लोगों ने आने से पहले बताया नहीं अन्यथा मैं आपके रहने की और आने जाने की व्यवस्था करता, हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के लिए इतना सम्मान देना इतने बड़े नेता की बहुत बड़ी बात थी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप उन् कहा कि उत्तर प्रदेश के अपने प्रभारी काल के अवसर पर उन्होंने कांग्रेसमें बहुत मेहनत की और उस समय विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम मिले। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि गत 2012 के चुनाव में दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे बदायूं जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर उन्होंने राहुल जी की मीटिंग कराई थी एवं स्वयं भी सातों विधानसभा में उन्होंने जनसभाएं की थी जिसके फलस्वरूप उस चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटों पर गुन्नौर में 62000 शेखुपुर में 63000 दातागंज में 54000 वोट कांग्रेस को मिला और निश्चित रूप से अगर एक माह चुनाव नहीं हटाए जाते तो उस समय 2012 के चुनाव में कांग्रेस की तीन सीटें निश्चित रूप से जीतती। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नुसरत अली ,इगलास हुसैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत सोहन पाल सिंह, रामपाल हरीश कुमार ,मोरध्वज राजपूत प्रेमपाल, श्रीपाल सिंह ,शोएब अहमद बख्तियार उद्दीन ,श्याम कुमार आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
