सांसद खेल स्पर्धा जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का समापन
बदायूं । सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य द्वारा आयोजित सांसद खेल स्पर्धा जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूं में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ था जिसका रविवार को समापन हो गया
जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान कृष्ण पाल द्वितीय अजय मौर्य तृतीय मोहित राजपूत रहे, 100 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान स्वालिया द्वितीय ममता तृतीय बंधन रही, 200 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान रवेन्द्र व द्वितीय सुरजीत पाल तृतीय मोहित राजपूत रहे, 200 मीटर बालिका में प्रथम स्थान पंचम श्री द्वितीय लक्ष्मी तृतीय ममता विजय रही, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विवेक कुमार सिंह द्वितीय सुरभि तृतीय अभिषेक यादव रहे, 400 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान लक्ष्मी द्वितीय हिना शर्मा तृतीय वंदना रही, 800 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान रविंद्र द्वितीय सत्यवीर यादव तृतीय अजय कुमार रहे, 800 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान उमा पाल द्वितीय वर्ष तृतीय शीतल पाल रही, कबड्डी में बिसौली टीम प्रथम व महर्षि एकेडमी बदायूं द्वितीय स्थान पर रही, वॉलीबॉल में कथरा प्रथम व नवीगंज द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो बालिका में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदाऊ टीम व तृतीय स्थान पर भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज रहा, कबड्डी पुरुष में प्रथम स्थान पर बिसौली व द्वितीय स्थान पर महर्षि विद्या मन्दिर रही, क्रिकेट में प्रथम स्थान बहेड़ी टीम व तृतीय स्थान पर अम्बर स्पोर्ट्स रही, ताइक्वांडो बालक में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र यादव व द्वितीय स्थान पर करण यादव रहे, ताइक्वांडो बालिका में प्रथम स्थान दिव्यांशी द्वितीय स्थान अनन्या गुप्ता रही।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज क्षेत्र रजनीकांत माहेश्वरी क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी राकेश मिश्र अनावा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय क्षेत्रीय सदस्य हरिओम परासरी, नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, मनोज मसीह, नेकपाल कश्यप, दुर्गेश वार्ष्णेय, उमेश राठौर, रविन्द्र पाल सिंह, सुधीर श्री वास्तव, शारदा कांत शर्मा, डीके भारद्वाज, सुभाष गौड़, पुरुषोत्तम टाटा, शेलेंद्र शर्मा, अनुरोध गुप्ता, आशीष शाक्य, कृष्णवीर, श्याम सिंह कश्यप, ललतेश ठाकुर, शिशुपाल शाक्य, अनुज प्रताप सिंह, अमित रिक्षारिया ,उदयवीर, सन वीरपाल, अग्रवीर गुर्जर, राजन मेड्डी रत्ता, निष्कर्ष प्रताप, अनुराग दीक्षित,यदुनेश यादव, मोनिका गंगवार, शेखर सक्सैना, महिपाल सागर, दीपेश सिंह, रामावतार, सूर्य प्रताप, बीना राठौर, प्रीति राठौर, अंजली पाल, सत्यवीर यादव, ज्योति सक्सैना, अहलकार सिंह, गुरुदेव शर्मा, कौशल सिंह राठौर, गौतम सिंह, इकवाल अहमद, ओमवीर यादव, प्रमोद पाल, रीना यादव, बसीन खान, जहीर फराह खान, सुधीर मल्होत्रा बंटी पाठक, किशन शर्मा नीटू पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
मा सांसद द्वारा सभी जीते खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया और प्रतिभागियों को संतवाना पुरस्कार दिया और आए अथितियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर सभी का आभार प्रकट किया।