दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ सफल समापन
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित “भारत में बौद्धिक संपदा अधिकार कानून और व्यवहार के उभरते हुए मुद्दे ” नामक शीर्षक पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज समापन हो गया। प्राचार्य के डॉ आर के आज़ाद ने स्वागत भाषण पढ़ा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो महारुख मिर्जा ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समापन की ओर है। 2 दिन में 4 तकनीकी सत्र चलें इसमें प्रतिभागी स्वयं मंथन करें कि हम यहां से सीख कर समाज के लिए ऐसा क्या लाएं जो समाज की उन्नति रोजगार और शिक्षा को आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि आज परंपरागत शिक्षा की जगह वास्तविक शिक्षा की आवश्यकता है।
अतिथि विशेष उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के सहायक निदेशक प्रो. जय सिंह ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की सराहना करते हुए संगोष्ठी को शोधकर्ता, विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग के लिए अधिक लाभप्रद बताया उन्होंने कहा कि इससे छात्र, शोधार्थी, शिक्षक को स्वयं को विकसित करने का इससे अच्छा स्थान नही मिल सकता,उप प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अनुराग अग्रवाल के कुशल संचालन में संपन्न हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी में सभी के प्रति आभार डॉ देवेंद्र सिंह ने ज्ञापित किया।
संपूर्ण संगोष्ठी में अपना विशेष योगदान प्रदान करने वाले साक्षी, सुमित, अंशिका, शिवानी, जतिन, प्रज्वल वरुण को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ पुनीत मनीषी डॉ धर्मवीर सिंह परमार डॉ पदमजा मिश्रा डॉ बरखा सक्सेना, डॉ गौरव सक्सेना डॉ संतोष प्रताप सिंह, डॉ विजय तिवारी, डॉ सचिन खन्ना, डॉ अजय कुमार वर्मा, अपर्णा त्रिपाठी, प्रकाश वर्मा, प्रतीक्षा मिश्रा, डॉ रूपक श्रीवास्तव, यशपाल कश्यप, देव सिंह कुशवाहा, प्राची मिश्रा प्रसंशा सक्सेना, बी. कॉम कंप्यूटर की छात्रा आँचल रस्तोगी, बादल सिंह, मो ज़ैद, अरहम खान समेत कई संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
संगोष्ठी के अंतिम दिन में दो तकनीकी सत्र चले तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य संकाय के प्रो नरेंद्र यादव अध्यक्ष रहे, मुख्य अतिथि डीएन कॉलेज मेरठ के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस.के शर्मा मुख्य वक्ता डॉ जी एस ओझा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के डॉ मनीष कुमार सीए नीलेश शुक्ला, व डॉ जगदीश कुमार रहे।
चौथे सत्र में बरेली विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय के डीन प्रो पी वी सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद के प्राचार्य प्रो. राज कुमार सिंह, राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद के प्रोफेसर एसके सिंह एमएम कॉलेज मोदीनगर के डॉ वेदप्रकाश, राजकीय महाविद्यालय डॉ आशीष दीक्षित, सन इंस्टिट्यूट के श्री विकास अग्रवाल आदि लोग रहे।
दो दिन में 4 तकनीकी सत्रों में लगभग 52 शोध पत्र पढ़े गए।
तृतीय तकनीकी सत्र से छात्र वर्ग से सत्यम शुक्ला एम ए अर्थशास्त्र को बेस्ट पेपर का अवार्ड मिला जबकि चतुर्थ तकनीकी सत्र से छात्र वर्ग से समृद्धि सक्सेना और शिक्षक वर्ग से बृज लाली को बेस्ट रिसर्च पेपर का अवार्ड दिया गया।