न्यूरिया। पंडरी गांव से हर हरकिष्णा पुर जाने बाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है जगह जगह पर खड्डे हो गए हैं जिससे जनमानस का आवागमन प्रभावित हो गया है ।तथा स्कूली बच्चों को आए दिन चोटे लगती रहती हैं क्योंकि पंडरी शहर कितना पूर्व तक का मार्ग पूरी तरह उखड़ गया है छोटे छोटे पत्थर और बजरी पर फिसल कर कई बार स्कूली बच्चे चोटिल हो गए हैं इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे न्यूरिया के राजकीय इंटर कॉलेज केके इंटर कॉलेज बिस्मिल्लाह इंटर कॉलेज जुबैदा इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में अध्ययनरत है साथ ही स्कूल के बाहर भी चलते हैं वह भी बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है।जिससे यह बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है आपको बताते चलें यह सड़क पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के समय काल में बनाई गई थी जोकि थोड़े समय में ही पूरी तरह उखड़ गई है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन और राजनेताओं को इस रोड के संबंध में शिकायती पत्र दिए गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी निस्तारण नहीं किया गया है ग्रामीणों में सुरेश कुमार वीर सिंह अरविंद सिंह अशोक कुमार मुन्नालाल सोबरन सिंह अमरदीप विनोद कुमार हरिनंदन तमाम ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की प्रशासन से मांग की है रिपोर्टर रिजवान खान