न्यूरिया । मुखबिर की सूचना पर थाना अनुजा पुलिस ने पास्को के मुकदमे में वांछित अभियुक्तों को घेराबंदी करके धर दबोचा घटना के मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया थाना लोरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रा कॉलोनी निवासी सुमन पत्नी स्व संतराम द्वारा 25/3/ 2022 को अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण किये जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत करवाया था जिस के संबंध में न्यूरिया पुलिस द्वारा अलग-अलग राज्यों में जाकर बरामद करने के काफी प्रयास किए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी आज मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड के सितारगंज क्षेत्र के लोहिया पुल के निकट से लड़की को बरामद किया तथा मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भिजवा है तथा वांछित अभियुक्त अशोक उर्फ राम सागर पुत्र लेखराज उर्फ जोगराज निवासी ग्राम मीरापुर थाना फतेहगंज जनपद बरेली को भुजिया मंजार से गिरफ्तार किया उपरोक्त वांछित अभियुक्त को धारा 36 3/366/376/पास्को एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय भेजा है रिपोर्टर रिजवान खान