कांग्रेस की ओर से जरीफनगर में हुआ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम
दहगंवा(बदायू)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दहगंवा के द्वारा ग्राम जरीफनगर में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव मनोज कुमार द्वारा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दहगंवा रविशंकर द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम ग्राम जरीफनगर एवं सलावतपुर में संपन्न किए गए । जबकि दबतोरा का घोषित कार्यक्रम समय ना रहने के कारण स्थगित किया गया। ग्राम जरीफनगर में मनोज कुमार सिंह की चौपाल पर एक सभा का आयोजन हुआ एवं सलावतपुर में वीरेश कुमार यादव जी के चौपाल पर सभा का आयोजन किया गया इन सभाओं में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की आज देश अत्यंत विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है जो रिपोर्ट हिंडन वर्ग कीआई है उससे लोगों में एक भय की स्थिति उत्पन्न हुई है जिसके लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने संसद में इस पर चर्चा करते हुए मांग की है की इस रिपोर्ट की सत्यता संसदीय समिति गठित करके करानी चाहिए या सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा करानी चाहिए क्योंकि इसमें स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम का रूपया अडानी के किसी उद्योगों में लगा है जो के लोगों को डूबता नजर आ रहा है।
अगर निवेशकों का रुपया डूबता है तो सरकारी उपक्रम निवेशकों को क्या जवाब देंगे हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 5 महीने गर्मी बरसात सर्दी में पदयात्रा करने के बाद सारे प्रदेश के लोगों को बात करके उनकी भावनाओं को जानने के बाद एक पत्र आपको भेजा है वह पत्र आज हम आपके देने के लिए आपके गांव में आए हैं और कांग्रेस संगठन द्वारा जारी एक रिपोर्ट जो भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी के बारे में बताया गया है वह देने आपके पास आए हैं।इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह यादव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा की देश में अगर विपक्ष की बात उठाने वाला कोई नेता है तो राहुल गांधी है और जो छोटी-छोटी पार्टियों के नेता है उनकी हिम्मत ही नहीं है कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ या भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उनकी कमियों को उजागर करने की हिम्मत दिखा सकें ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा अगर देश को जोड़ने का काम कर रहे तो कांग्रेस पार्टी कर रही है और हमारे नेता राहुल गांधी कर रहे हैं हम आज आपको हाथ से हाथ जोड़ कार्यक्रम के अंतर्गत उनसे जुड़ने के लिए उपस्थित हुए हैं और हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि आप लोग यहां से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के माध्यम से हमारे नेता राहुल गांधी से जुड़ेंगे। इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह ,रविंद्र सिंह, जाने आलम जाकिर ,सुमेर सिंह वीरपाल सिंह रामचंद्र सिंह, दीनदयाल ,समर पाल मुकेश तिवारी, जयराम सिंह, सुरेश कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।