बदायू। आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कालेज में “जर्नलिस्ट” मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के पत्रकार डिजिटल मीडिया प्रिंट मीडिया व विभिन्न वेब पोर्टल से जुड़े हुये समस्त पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कालेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा समाज में कमजोर शोषित वर्ग व पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य मीडिया बन्धुओं के द्वारा ही किया जाता है। उन्होने कहा लोकतंत्र में मीडिया व पत्रकार बन्धुओं का अहम किरदार होता है इसलिये मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तभ्म कहा जाता है इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष नवेद सय्यद प्रबंधक जोहेब अली सय्यद निदेशक जोया अली सय्यद, प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खाँन, कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य सलमान अहमद रोमान हाशमी, सालिम फरशोरी ने प्रोग्राम में आये सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रोफेसर, पी के वर्मा, डा0 दिनेश चन्द्र सक्सेना, डा0 मीना मिश्रा, अफसार अहमद, मो0 सोहेल, तैय्यबा – रितिका पंत, दीक्षा आयर् जेबा जमीर, शिफा खाँन, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन नवेद अहमद, उमरा खाँन समरा साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।