मुजरिया थाना क्षेत्र के तथा विद्युत उप संस्थान रिसोली के क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सप्लाई आने वाले गांव सब्दलपुर मैं उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार केवाईसी विद्युत उपभोक्ता की करने तथा बकाया राजस्व वसूली का नोटिस देने का कार्य विद्युत विभाग प्रशासन की ओर से कर रहे सरकारी कार्य में बाधा ग्राम के गुद्दो पत्नी रजिस्टर के। घर मीटर नंबर तथा फोन नंबर और विद्युत संयोजन संख्या का मिलान करते समय रजिस्टर यादव ने उत्तेजित होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गांव के बिंटू ,चोब सिंह, रणपाल,, अजयवीर आदि सहित लोगों ने विद्युत उप संस्थान रिसौली पर कार्यरत लाइनमैन संविदा कर्मी प्रदीप कुमार ,दुर्गेश कुमार ,मनोज कुमार ,बंटू ,नरेश ,के साथ मारपीट करना शुरू किया तथा गंदी-गंदी गालियों से अपमानित कर कपड़े फाड़ दिए जमीन पर गिरा कदमों से मारा पीटा तथा जान से मारने का प्रयास भी किया गांव के लगभग 25-30 अज्ञात लोगों ने भी गाली गलौज पर हमला बोला गांव के अन्य लोगों ने उनको बचाया उक्त पीड़ित संविदा कर्मी लाइनमैन गणों ने अवर अभियंता रिसौली सुनील कुमार बर्मा तथा विद्युत उपखंड अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को घटना से अवगत कराया पीड़ित संविदा कर्मी लाइनमैन की ओर से थाना मुजरिया मैं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार कौशिक को तहरीर देकर उपरोक्त घटना का बयान करते हुए उक्त आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है मौके पर उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान चंद्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश देकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन संविदा कर्मी लाइनमैन गणों को दिया