उझानी | कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो पक्ष आपस में लड़ाई – झगडा कर रहे थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए रवाना किया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसआई मुकेश त्यागी हमराह कांस्टेबल रविकांत, कांस्टेबल अनुज धामा ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर भोगी में आपस में झगड़ा कर रहे एक पक्ष के विक्रम (23) पुत्र ढाकन लाल, अरुण (20) पुत्र सत्यभान, संतोष (20) पुत्र अम्बा सहाय, प्रमोद (20) पुत्र ढाकन लाल, राजेश (24 ) पुत्र राजेंद्र सिंह, आर्यन सागर (29) पुत्र राजेंद्र सिंह, अवनेश (29) पुत्र राकेश, गौरव (19) पुत्र आशाराम व दूसरे पक्ष के अवधेश पाल (35) पुत्र सुखलाल, दुर्वेश (25) पुत्र रूपराम, प्रेमशंकर (45) पुत्र श्यामलाल, भूकन (30) पुत्र रूपराम, सुरेश (53) पुत्र ईश्वरी, श्रीकृष्ण (40) पुत्र होरीलाल को गिरफ्तार कर थाने ले आये । पुलिस ने आपस में झगडा कर रहे चौदह अभियुक्तों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया है।