बदायूँ। 10 से 12 फरवरी तक वृंदावन कॉलोनी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 10,000 प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद बदायूँ में भी दिखाया जाएगा। इसी के सम्बंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर दायित्व सौंपे। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण जनपद स्थित बदायूँ क्लब बदायूँ में एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों, निवेशकों छात्र-छात्राओं एवं आमजन के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जनपद स्तरीय आयोजन में सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी उद्यमियों एवं निवेशकों को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा तथा जनपद में अधिक से अधिक निवेश का अवसर उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही एक जनपद एक उत्पाद व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 12 फरवरी को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं निवेशकों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही जिला उद्योग बंधु की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी कमलेश कुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य स्मिता जैन, नगर पालिका परिषद बदायूँ के अधिशासी अधिकारी दीप वार्ष्णेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।