देशवासियों के लिए ऐतिहासिक तोहफा है अमृतकाल का पहला बजट
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2023/02/d68fede9-cfdd-4a2c-8bd9-5e9538c95a63-1-1024x796.jpg)
आगामी 50 वर्षों की विकसित अर्थव्यवस्था का ब्लू प्रिंट है अमृतकाल का पहला बजट
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आयोजित अमृतकाल बजट संगोष्ठी में गिनाई बजट की खूबियां
आगरा। राहुल और अखिलेश को आगामी 50 वर्षों की विकसित अर्थव्यवस्था के ब्लूप्रिंट वाले अमृतकाल के पहले बजट की खूबियां समझ नहीं आएंगी। व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सबके लिए कुछ न कुछ है बजट में। देश का निर्यात, उत्पादन, उद्योग धंधे लग रहे हैं, मॉल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पीटल सड़के और रेलवे लाइन बन रहे हैं, विकास की इस गति में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है, जिसे देश का हर नौजवान समझ रहा है। तभी आज देश के नौजवानों में सबसे अधिक लोकप्रियता प्रधानमंत्री मोदी जी की है। भाजपा का दृष्टिकोण भारत को सुदृड़ और मजबूत रखना है।
यह बात केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आयोजित अमृतकाल बजट संगोष्ठी में कही। कहा कि 25 वर्ष बाद आजादी के 100वें वर्ष में भारत को विश्व गुरु बनाने की तैयारी है। यही इस बजट की बुनियाद में है। लेकिन कुछ विरोधी सिर्फ बेवजह की कमिया ढूंढ रहे हैं। आज देश की सीमा की सुरक्षा में बेटियां भी काम कर रही हैं। गरीब कल्याण, युवा रोजगार, किसान की आमदनी, महिलाओं का सशक्तिकरण, देश की बेहतर अर्थव्यवस्था है अमृतकाल के बजट में। वित्तमंत्रालय की साइट पर जाकर आद देश का हर व्यक्ति बजट देश सकता है। संगोष्ठी में मौजूद शहर की जनता से कहा कि मोदी जी का बजट तुम्हारे लिए भी हमारे लिए भी, जिसमें किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं। कार्यक्रम से पूर्व महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय का स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक चौ. बाबूलाल, ड़ा. धर्मपाल, डॉ. जीएस धर्मेष, रानी पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंजायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर महामंत्री डॉ. यादवेन्द्र शर्मा महेश शर्मा, कपिल नारायण मिश्रा, नवीन प्रजापति, महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, रोहित कतयाल आदि उपस्थित थे। संचालन महानगर महामंत्री मनोज गर्ग ने किया।
जनता ने नकारा इसलिए बजट पर उठ रहे राहुल के सवाल
आगरा। पत्रकार के सवाल पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया और देश के सभी लोग बजट को सराह रहे है। लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं। क्योंकि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है, उनके पास कोई मुद्दे नहीं, जिस कांग्रेस पार्टी के हाथ में 60 वर्षों तक सरकार रही उसने देश की गरीबी को बढ़ाया है। राहुल गांधी को भी अमृतकाल के बजट की सराहना करनी चाहिए, क्योंकि जनता सब समझ रही है। बजट में सबका खयाल रखा गया है। उत्पादन और इफ्रस्ट्रक्चर बढ़ेंगे तो देश के युवों को रोजगार मिलेगा।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट के इन बिन्दुओ को विस्तार से रखा जनता के समक्ष
-यूपीए सरकार के 2013-2014 के बजट से नौ गुना अधिक रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया गया।
-इंप्रास्ट्रक्चर में सरकारी निवेश में बजटीय प्रावधान द्वारा 33 प्रतिशत वृद्धि करके ऐतिहासिक कदम उठाया।
-राज्य सरकारों को 50 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण।
-ग्रीन ग्रोथ के लिए 2030 तक 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य, नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपे आवंटित करना, एनर्जी ट्राजिशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का फंड।
-इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब की स्थापना।
-रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलीपैड, वॉटर एरोड्रोम, एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का विकास किया जाएगा।
-शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का बजट।
-गरीब कल्याण व मध्यम वर्ग के लिए हितकारी योजनाएं।
किसानों की मदनी बढ़ाने के लिए कृषि, मत्सय, डेयरी डेयरी क्षेत्रों में रोजगार का सृजन।
-महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों व पिछड़े आदिवासी समूह के लिए हितकारी योजनाएं।
-घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन को विकसित करने के लिए 50 पर्यटन स्थलों की पहचान, हैंडीक्राफ्ट आयटम को बढाना, गोवर्धन योजना में 10 हजार करोड़ रुपए के कुल निवेश पर सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट स्थापित किया जाना।
-शिक्षा के क्षेत्र में 157 नए नर्सिंग कालेज खोलने जैसी विभिन्न योजनाएं।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2023/02/1-1024x768.jpg)