शाहजहांपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक विपुल त्यागी के निर्देशन में एसएस कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा एक रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया गया। रैली को कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद और उपप्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराग अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली एसएस कॉलेज गेट से निकलकर अजीजगंज होते हुए गर्रा तिराहे पर सम्पन हुई। उप निरीक्षक विपुल त्यागी ने यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति रैली को संबोधित करते हुए एनएसएस एवम् एनसीसी स्वयंसेवकों को जेब्रा क्रोसिंग, सिग्नल आदि के बारे विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन धीमी गति से चलाएं, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें ।सदैव यातायात नियम व संकेतों का पालन करें। वाहनों पर काली फिल्म न लगाएं। पायदान पर लटक कर यात्रा न करें, न ही गलत दिशा से वाहन को ओवर टेक करें। लेफ्टीनेंट डॉ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। और न ही निर्धारित गति से तेज वाहन चलाएं। उचित संकेत दिए बगैर वाहन को न मोड़े। नशे में वाहन न चलाएं, रात में डिपर का प्रयोग करें। प्रेशर हार्न न बजाएं। दुर्घटना होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 112 या 102 अथवा 108 डायल करें। रैली में एनएसएस प्रभारी डॉ प्रमोद यादव के निर्देशन स्वयंसेवकों द्वारा तख्तियों पर लिखे जागरूकता स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। लाल बत्ती का रखो ध्यान, नही तो कट जायेगा चलान। सर सुरक्षित, सब सुरक्षित। आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस रैली में कैडेट विपिन सिंह, अनमोल,गोपाल, अभय,संध्या, प्राची, आकांक्षा,कनक, सुमित, संजय सहित 46 कैडेट उपस्थित रहे।