कादरचौक। थाना क्षेत्र के न्यौली – ततारपुर मार्ग पर बाइक द्वारा दावत खाने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे है । वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया | गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुर्रा फरीदपुर के रहने वाले ओमवीर (45) पुत्र मोर सिंह व विशपाल (35) पुत्र संतराम बाइक द्वारा दावत खाने उसहैत थाना क्षेत्र के मुगर्रा नगला गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे । वह जैसे ही थाना कादरचौक क्षेत्र के ततारपुर गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ओमवीर और विशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां ओमवीर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि विशपाल की इलाज के थोड़ी देर बाद मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।