उझानी | नगर के कछला रोड घंटाघर चौराहा पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्म देव धाम के 26 वें वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर के प्रांगण में पूर्ण आहुति हवन हुआ ।हवन पूजन पंडित आचार्य श्री रंजीत भारद्वाज, आचार्य प्रवीण शर्मा, पण्डित सतीश शर्मा,पण्डित शैलेंद्र कुमार शर्मा व पंडित मुन्ना लाल शर्मा ने मन्त्रोच्चचारण से पूर्ण कराया ।हवन में यजमान की भूमिका में पूजन में उपस्थित सचिन अग्रवाल (बंटी), अखिल अग्रवाल, पुरषोत्तम दास वार्ष्णेय, हरवंश यादव रहे । इस अवसर पर उमाशंकर गोस्वामी,सुनील कुमार सचदेवा (बिट्टू) ,हिमांशू अग्रवाल, संजय मित्तल,जीतू मेहंदीरत्ता, शैलेंद्र कुमार शर्मा, नितिन साहू,,हिमांशु माहेश्वरी ,नमन सैनी, वैभव गर्ग,शुभम गर्ग, साहिल अग्रवाल, सनी गोस्वामी,पुनीत वार्ष्णेय, निकुन्ज बब्बर आदि भक्तगण मौजूद रहे।