दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के 21 वें स्थापना दिवस पर भंडारा और रक्तदान शिविर लगा

बदायू। ट्यूबैल कॉलोनी उसावा रोड पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के २१ वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा मंच संगठन के साथ भव्य भंडारे एवं स्वच्छित रक्तदान का आयोजन में हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया और २१ रक्तदाताओं ने रक्त का महान दान किया ।
श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा एशो० एवं युवा मंच संगठन के द्वारा सर्वेश गुप्ता ध्रुव देव गुप्ता महंत राजेश कुमार के निर्देशन में हुआ वरिष्ठ सामाजिक सम्मान समारोह एवं स्वच्छित रक्तदान शिविर २०२३ का का उद्धघाटन फीता काट एवं कार्यक्रम में मां शारदे कि प्रतिमा पर ज्योति प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी के सुपुत्र विश्वजीत गुप्ता जी ने शिविर का शुभारंभ किया इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान में विपिन अग्रवाल अशोक सक्सेना अनिल गुप्ता सोनू हरिप्रताप राठौर एडवोकेट शिवस्वरूप गुप्ता आचार्य वेदचरण जी आशा गुप्ता एडवोकेट अभिषेक जी वेदभानू आर्य भूराज सिंह राजलायर सचिन भारद्वाज यू के वैश्य एडवोकेट अंकित मौर्य प्रदीप शिविर अभिषेक गुप्ता को प्रतीक चिन्ह एवं फूला माला रामनाम पटिका एवं रामचरित मानस वितरित सभी स्माजसेवियो का सम्मान किया ।

साथ ही २१ महादानियों ने रक्तदान में एक ही परिवार पति पत्नी सर्वेश गुप्ता रूबी गुप्ता के पुत्र ऋषभ गुप्ता के साथ ध्रुव देव गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा गौरव यादव अंकित गुप्ता मिलन मनोज कुमास्वाति सिंह वीरेंद्र कुमार अमन रस्तोगी राजा दिवाकर कुशाग्र मौर्य संजय प्रजापति दिलीप कुमार लवकुश अफरोजी बेगम अरुण शाक्य गौरव कुमार वैभव प्रताप सिंह ने भव्य रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को फूल माला पहना कर हनुमान बाबा की पटिका एवं रक्तदाता प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन ध्रुव देव गुप्ता

इस अवसर पर सर्वेश चंद्र गुप्ता सत्यवीर यादव रक्तकोष जिला चिकित्सालय पु० बदायूं रक्तकोष टीम से एम० ओ० रिशिम अग्रवाल शिवम रस्तोगी मृत्युंजय चौधरी शहरोज खान कीर्ति शर्मा शुगर पल सिंह पवन कुमार मिलन धीरेंद्र उपाध्याय सतेंद्र पटेल मनोज कुमार रूपेश शर्मा प्रमोद वर्मा तिलक सिंह शिवम शर्मा मनोज शर्मा ऋषभ गुप्ता संदीप गुप्ता अतुल गुप्ता मोनू आदि हजारों की संख्या में उपस्थित रहे ।
