बदायूँ। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रेरक एलईडी वैन को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ बुधवार को हरी झंडी दिखा कर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। प्रचार वाहन क्षेत्र में जागरुक कर रहा है कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों को स्कूली शिक्षा के मूलभूत वर्षों में पहुंच प्रदान करने और उन्हें स्कूल में बनाए रखने, शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता और विविध छात्र और शिक्षक संसाधन/लर्निंग सामग्री का विकास और सीखने के परिणामों को प्राप्त करने में प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर नज़र रखने के लिए है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधारभूत शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान के लिए एक सर्वजन सुलभ वातावरण सुनिश्चित करना है। ताकि, हर बच्चा वर्ष 2026-27 तक ग्रेड 3 के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित में वांछित सीखने की क्षमता हासिल कर सके। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, डीसी बालिका प्रशांत गंगवार, एआरपी फरहत हुसैन, प्रभात कुमार, लेखाकार फ़ीरोज़ उपस्थित रहे।