बदायू। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव की देखरेख में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना तिवारी को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर तान्या देओल रही तथा स्नेहा पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ राजधारी यादव, डॉ संजय कुमार थे। प्रेमचंद चौधरी की देखरेख में आयोजित स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता यादव को मिला। दूसरे स्थान पर शिल्पी सिंह रही। स्नेहा पांडे और सुनील राठौर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ अंशु सत्यार्थी,डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ सरिता एवम डॉ गौरव कुमार सिंह रहे। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारणों को समाप्त कर जीवन रक्षा के लिए युवा वर्ग को जागरूक होना होगा। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकूम सिंह,डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ सारिका शर्मा, डॉ मिथिलेश, संजीव शाक्य आदि ने सहयोग प्रदान किया।