श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव देखकर भावविभोर हुए श्रद्धालु बमेढ़ में शुरु हुई रासलीला,टीटू जैन ने किया उद्घाटन बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव वनबेहटा में शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठें दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनाया गया। जिसे सुनकर यहां श्रद्धालु काफी भावविभोर हो उठे। सभी ने कान्हा की पूजा-अर्चना की। कथावाचक सीमा साध्वी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार एवं पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान का धरती पर अवतरित होता है। उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को साध्वी ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाते हुए कहा कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान श्रीकृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालु झूमने लगे। इस मौके पर बाबा वेदपाल दास, महेश चंद्र गुप्ता, सोमेश पाराशर, अमरदीप गुप्ता, वेदपाल सिंह चौहान, दुर्गविजय सिसोदिया, सोमिंन्द्र सोलंकी, मोनू ठाकुर, चंदपाल शाक्य, खेमपाल कश्यव, ओमेन्द्र सिंह, पंजाबी लोकपाल आदि मौजूद रहे। इधर तहसील क्षेत्र के गांव बमेड में शुरु हुई रासलीला का आज टीटू जैन उर्फ मृगांक जैन ने यहां पंंहुच कर फीता काट कर उदघाटन किया। उन्होने कहा कि रामलीला एवं रासलीला भारतीय प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को बनाएं रखने का संदेश देती है। इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस मौके पर अनूप कुमार जैन, दीपक जैन, ईशू माहेश्वरी, अंकित जैन, मनोज जैन, इमरान, सलमान, शाहरुख आदि मौजूद रहे।