डीएम ने मौके पर पंहुच कर ग्रामसभा की भूमि को देखा बिल्सी। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक एवं मार्ग दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित नरैनी पर शीघ्र पुलिस चौकी स्थापित हो जाएगी। जिसके लिए आज शनिवार को डीएम कुमार प्रशांत, एसपीआरए सिध्दार्थ वर्मा एवं एसडीएम आरबी सिंह ने यहां पंहुच कर नरैनी गांव की ग्रामसभा की भूमि पर पर जर्जर पड़ सामुदायिक भवन की भूमि का चयन किया है। चौराहे पर पुलिस चौकी खुल जाने के बाद यहां आपरााधिक एवं मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ भी काफी कम हो जाएगा। वहीं पुलिस चौकी के स्थापना होने की खबर पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। सीओ अनिरुध्द प्रताप सिंह ने बताया कि बिजनौर-बदायूं हाइवे पर लगातार बढ़ रही वाहनों की आवाजाही से मार्ग एवं आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी काफी तेजी बढ़ रहा है। इन घटनाओं में कभी-कभी पुलिस के समय पर न पहुंचने के कारण मार्ग दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मौत भी हो जाती है। जहां पुलिस नियमित रुप से नहीं पंहुच पाती है। इसके अलावा आसपास के गांवों में आपसी झगड़ों के उग्र रुप धारण कर लेते है। इस चौराहे पर पुलिस चौकी खुल जाने के बाद आपसी झगड़ों में भी गिरावट आएगी। नरैनी चौराहे पर पुलिस चौकी की स्थापना हो जाने से यहां की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि पुलिस चौकी के लिए चयन किए भवन की सफाई करने के बाद मरम्मत का काम शुरु कर दिया जाएगा। उसके बाद स्टाफ की तैनाती भी कर दी जाएगी।