सहसवान । एमडी वायोकाॅल्स प्राइवेट लिमिटेड (सिरसा हरियाणा) कम्पनी के थोक बिक्रेता संजय खाद भंडार दहगवां द्वारा मैन रिटेलर की गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि कम्पनी के जी0 एम0 आर0 के0 गावां, रीजनल मैनेजर दीपक कुमार, टी0 एम0 वृजमोहन शर्मा ने किया । रिटेलर गोष्ठी मे लगभग पचास रिटेलरो ने भाग लिया जो कि दहगवां, सहसवान, जुनाबई, गुन्नौर, रसूलपुर कलां, रसूलपुर गढिया, जरीफनगर आदि स्थानो से आये सभी रिटेलरो को कंपनी के जनरल मैनेजर आर0 के0 गावां सहित आदि बक्ताओ ने जैविक खेती को बढावा देने पर जोर दिया रसायनो के उपयोग से हो रहे मृदा मे कार्बन की कमी व मृदा पी एच व रसायनो के अंधाधुंध प्रयोग से कैंसर व हार्ड अटेक जैसी बीमारियो मे चिंता का विषय वताया इसी के साथ उन्होंने वताया कि हम लोग गांव गांव जाकर किसान गोष्ठियो का आयोजन कर जैविक खेती के बारे मे किसानो को जागरूक करे जिससे किसान भाईयो को इसका फायदा मिल सके और जो किसान जैविक खेती कर रहे है उन्हे इसका भर पूर फायदा हो रहा है । इसी के अंत मे उन्होंने कहा यह हमारा कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा। गोष्ठी मे समस्त स्टाफ सहित निम्न स्थानो से आये रिटेलर आदि मौजूद रहे।