सहसवान – पंचायत चुनाव की सरगरमियाँ हुई तेज एसडीएम की अध्यक्षता मे गांवो मे लगाई पंचायत ग्रामवासियों को दी कड़ी हिदायत । शनिवार को किशोर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे तहसीलदार राम नयन ,सीओ रामनयन ,कोतवाल पंकज लावानिया ने ग्राम भवानीपुर खल्ली ,भवानीपुर खेरू ,और नदायल मे पंचायत चुनाव के द्रष्टिगत पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें चुनाव की घोषणा हूते ही पुलिस खुराफातियों को चिन्हित कर उनपर कड़ी निगरानी कर रही है । किसी भी दशा मे असमाजिक तत्वों खुराफातियों को बख्शा नहीं जाएगा । सीओ रामकरन, कोतवाल पंकजलावानिया ने गोकशी रोकने पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कड़ी हिदायत दी गई । चुनावों मे व्यावधान डालने ,गोकशी की घटनाओं को अजाम देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । एसडीएम किशोर कुमार गुप्ता द्वारा अवगत कराया कि किसी को कोई शिकायत हो तो तहसीलदार रामनयन से शिकायत कर सकता है । इसी के साथ ही कोतवाल पंकज लवानीया ने हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन भी किया ।