बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल आयोजन हेतु एक अंतर विभागीय समन्वय बैठक अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित हुई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि संचारी रोग अभियान का संचालन 01 से 31 मार्च 2021 तक किया जाना है। अभियान में सम्मिलित समस्त विभाग अपने-अपने विभाग का माइक्रो प्लान समय अनुसार बनाकर नोडल चिकित्सा विभाग को 25 फरवरी 2021 तक उपलब्ध कराएं, जिससे कि प्लान को राज्य स्तर पर समय से भेजा जा सके। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करना है। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु चिन्हित अंतर विभागीय गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया कि उक्त अभियान का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल है जिसके द्वारा जन जागरूकता अभियान, रोगियों के उपचार की व्यवस्था संचारी, रोगों तथा दिमागी बुखार के रोगियों की निगरानी रोगियों के निशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की सेवा की व्यवस्था, ग्रामीण एवं नगर विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन नियंत्रक गतिविधियां का संचालन, मॉनिटरिंग, पर्वेक्षण रिपोर्टिंग अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण का कार्य संपादित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ए0सी0एम0ओ0 बीबीडी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका बदायूँ व अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक, समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक मौजूद र