विद्युत दरो को वापस किए जाने को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

बदायू। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर कंपनियों द्वारा विद्युत दरो को बड़ाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवम नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू के नेतृत्व में व्यापारिक शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार को प्रेषित किया। जिस पर अधीक्षण अभियंता ने व्यापारियों की मांगपत्र को मुख्यमंत्री जी के समक्ष पहुंचाने की बात कही।
इससे पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने अधीक्षण अभियंता को बताया को प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरें 16% से 23% तक वढ़ाई जाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों द्वारा दिया गया है जिससे प्रदेश के जनता के साथ साथ व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा मांगपत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें को वापस कराने के आदेश पारित करने की मांग की जा रही है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली उत्तरांचल से काफी अधिक है एक तरफ प्रदेश सरकार व्यापारियों को रियायत देने की बात कर रही है वही दूसरी ओर विद्युत कंपनिया दरो को बड़ाने का प्रयास कर रही है जो कि पूर्णता अनुचित है ।
नगर महामंत्री संजय रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश में वाणिज्य (एलएमबी 2) के उपभोक्ता से फ्रीचार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रहे हैं जिससे वाणिज्य एलएलबी टू के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है साथ ही त्रुटिपूर्ण बिल आने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
नगर उपाध्यक्ष अवधेश रघुवंशी ने बताया कि यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में दिक्कत आएगी ।
नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वाणिज्य उपभोक्ता एलएमबी के बिजली के बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त करने के आदेश पारित करने संतुति प्रदान करे ।

मांगपत्र देने वाले शिष्ट मंडल में जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता ,दीपक सक्सेना जिला महामंत्री संजीव आहुजा पी.के. सक्सेना , जिला युवा अध्यक्ष लवकेश गुप्ता, नगर मंत्री ध्रुव रस्तोगी, अजय गुप्ता, रामजी वैश्य,जिला कोषाध्यक्ष अमित वैश्य,नगर मंत्री मेघराज सिसौदिया,सौरभ गुप्ता ,ऋषभ नारंग आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।