सरकारी दफ्तरों में आर टी आई रजिस्टर का न होना व्यवस्था का उल्लंघन
सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सहायता शिविर आयोजित।
उपभोक्ताओं को अधिकारों से परिचित कराने हेतु चलेगा जन जागरण अभियान।
सरकारी दफ्तरों में नही है आर टी आई रजिस्टर।
जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगे सौ कार्यक्रम।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के नेतृत्व में 190 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर का आयोजन विकास खंड उझानी के ग्राम कुआं डांडा में तहसील समन्वयक राम लखन के संयोजन में किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ………”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि नागरिकों को संगठन से जोड़ने के प्रयास करें। आर टी आई एक्टिविस्ट लोकहित के विषयों पर निरंतर सुचनाएं मांगते रहे। सूचना अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाले जन सूचना अधिकारियो के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अभियाेग पंजीकृत करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। नागरिकों को उपयोगी पोर्टल, ऐप और हेल्पलाइन से परिचित कराने के लिए जनपद में सौ कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया गया है।
श्री राठोड़ ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को निष्प्रभावी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत की नियमित बैठके नही होती है, समितियां निष्क्रिय हैं, जन्म मृत्यु रजिस्टर, परिवार रजिस्टर, सम्पत्ति रजिस्टर, विकास कार्यों का रजिस्टर जैसे अभिलेख ग्राम पंचायतों में उपलब्ध नहीं हैं। जिम्मेदार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिल नहीं दिए जाते है, मांगने पर उत्पीड़न किया जाता है। उपभोक्ता के हित में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया गया है। आगामी चुनावों में उपभोक्ता ही चुनावी मुद्दा बनेगा।
नागरिकों को सूचना कानून, जनहित गारंटी कानून, उपभोक्ता कानून के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कानूनों के उपयोगी प्रावधानों से परिचित होना आवश्यक है। समस्यायों के समाधान के लिए एक वृहद तन्त्र बनाया गया है , फिर भी नागरिक समस्या ग्रस्त हैं, नौकरशाही ने शिकायत निवारण तंत्र को पूरी तरह विफल कर दिया है, सिर्फ शिकायतो का निस्तारण किया जा रहा है , समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शासनादेश का उल्लंघन कर आरोपी अधिकारियों को ही जांच सौंपी जाती है। आर टी आई रजिस्टर किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं है।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, सह मंडल समन्वयक अभय माहेश्वरी, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, नेत्रपाल, प्रमोद कुमार,, देवेन्द्र शाक्य, टीकम सिंह, भुवनेश कुमार
, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र सिंह ने किया। अंत में वरिष्ठ समाजसेवी शेर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।