बदायू। श्री ब्रह्म देव सेवा समिति लोचीनगला के तत्वावधान मैं शहर के बिरुआबाड़ी मंदिर के गीतभवन मैं चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन आचार्य श्री देवमणि त्रिपाठी ने शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण औऱ सुदामा जी के चरित्र का गुण ज्ञान किया एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति उद्धव औऱ गोपियों के संवाद औऱ भगवान श्रीकृष्ण का द्वारिका गमन के प्रसंग का बड़े ही रोचक तरीके से अपने मुखारबिंद से वर्णन किया तथा आज समाज मैं व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया हम सबका सत्य सनातन के रास्ते पर चलकर ही मानव का कल्याण हो सकता है इस अवसर पर अनुज सक्सेना निर्दोष सक्सेना संग्राम सिंह आंनदपाल सिंह एडवोकेट विशाल सक्सेना उमेश चौहान, महेश चौहान हरिकिशन विकास कन्हैया राजू हर्ष आदेश प्रताप सिंह मयंक आदि श्रद्धालु उपिस्थत रहे