नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 16 युवा हुए सम्मानित
बदायूं । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय समरेर के सभागार में किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ डीडी कठेरिया एवं कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बोलते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, हम सबको उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए , डा यादव ने कहा की आज भी हर युवा में विवेकानंद विद्यमान है, आवश्यकता इस बात की है कि उसे पहचानकर अपने में स्वामी जी के व्यक्तित्व को समाहित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी जी का जीवन युवाओं को सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 डीडी कठेरिया ने स्वामी विवेकानंद को नए युग का निर्माता और अच्छे समाज का प्रवर्तक बताते हुए कहा कि विवेकानंद की तरह युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र हित में लगाएं, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी का जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा उसी प्रकार, युवा अपने अच्छे कार्यों को समाज के हित में प्रयोग करें।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य और अवधारणा बताते हुए कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वामी जी के जन्मदिन से एक सप्ताह तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रतिदिन भिन्न भिन्न युवा गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा इस राष्ट्रीय युवा सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस युवा दिवस के कार्यक्रम को प्रमुख रूप से डा डीडी कठेरिया, प्रो केके सिंह, रोहित यादव, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, नीमा मिश्रा, सुनील कुमार एवं महिमा सिंह एवं युवा वक्ताओं में धर्मेंद्र यादव, रिंकू यादव, पायल कुमारी, दीपशिखा, रंजीत कुमार, भूमिका, संध्या, एवं रामनरेश सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार एवं अतिथियों और युवाओं को धन्यवाद महिमा सिंह ने किया। अंत में सभी अतिथि और युवा वक्ताओं की प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।