बदायूं । स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्र के ऐसे युवाओं को समर्पित है जो भारत को बेहतर भविष्य देने की क्षमता रखते हैं और इसके लिए कार्य करते हैं। इस उपलक्ष में फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था की परियोजना एंबेड द्वारा बदायूं जिले के विभिन्न गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, जिसमें भारत सरकार द्वारा 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य के बारे में बताया गया कि कैसे इस घातक बीमारी से लड़कर राष्ट्र सेवा के लिए योगदान करे, युवा ऊर्जा बदायूं जिले के लिए अपने छोटे-छोटे प्रयासों से मलेरिया एवं डेंगू जैसे गंभीर बीमारी से लड़ने में एक सेना के रूप में कार्य कर सकती हैं। लोगों के बीच संचारी रोगों के प्रति जो अंधविश्वास हैं उनको दूर करने में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं, संचारी रोगों से मुक्त समाज बनाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।