20 जनवरी को होगा जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

IMG_5978
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी माह फरवरी में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए जनपद बदायूँ में निवेश की भावना से सम्बंधित बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की। बैठक में जनपद में उद्यम स्थापना के लिए नए क्षेत्र अन्तर्गत सम्भावना पर चर्चा हुई। इन्वेस्टर्स मीट के लिए जनपद स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शनी के लिए तिथि 20 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। बैठक में उद्यमियों से इस सम्बंध में सुझाव भी मांगे गए।
बैठक की उद्देश्यों की जानकारी उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार के द्वारा दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद बदायूॅ के लिए एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा कुल 1500 करोड निवेश का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक लगभग 95 इन्वेस्टर्स द्वारा 525 करोड़ रू0 के प्रस्ताव की सहमति दी गई है। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, हथकरधा विभाग व अन्य विभागों को भी जनपद में निवेश के लक्ष्य शासन द्वारा दिये गये है।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निवेश व रोजगार को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसके क्रम में उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार द्वारा एम0एस0एम0ई0 नीति 2022 तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत नई इकाईयों को प्राप्त होने वाली लाभ व प्रोत्साहन से अवगत कराया गया।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ब्रजपाल सिंह द्वारा पर्यटन नीति 2022 अन्तर्गत पर्यटन को बढावा देने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे लगने वाली इकाईयों के लिए प्रोत्साहन की जानकारी दी गई। उपकृषि निदेशक डी0के सिंह द्वारा कृषि उद्योग से सम्बन्धित जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया गया। सर्वेश शर्मा टैक्स इन्सपेक्टर हैण्डलूम एण्ड टैक्सटाईल्स द्वारा  हैण्डलूम व टैक्सटाईल्स के क्षेत्र में मिलने वाले प्रोत्साहन से अवगत कराया। ए0के श्रीवास्वत, पी0ओ0 नेडा द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में प्रोत्साहन नीति से अवगत कराया। पशुधन विकास विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देश दिये गये कि विभाग लाभप्रति योजनाओं की लिफलेट (सूचना सम्बन्धी पैम्पलेट) तैयार कर कार्यालय में आने वाले प्रत्येक जरूरतमन्द को उपलब्ध कराये जिससे कि योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंच सके। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा उद्यमियों व निवेशकों से आवाहन किया गया कि अधिक से अधिक मात्रा में जनपद बदायूं में निवेश करे, जिससे कि जनपद बदायूं का उद्योग के क्षेत्र में भी विकास हो सके। जिलाधिकारी द्वारा 20 जनवरी 2023 को बदायूं क्लब में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट आयोजन की जानकारी दी गई। इस जनपद स्तरीय समिट में सभी विभाग अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी विषयक प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये गये। अग्रणी जिला प्रबन्धक को बैंक से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी हेतु स्टाल लगाने के निर्देश दिये गये तथा उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर निवेश सारथी पर आवेदन कैसे किया जाये विषयक स्टॉल लगाने के निर्देश दिये गये। इस इन्वेस्टर्स समिति मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार को सौंपी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभाग को निर्देशित किया गया कि बैठक में दिये गये निर्देशानुसार सफल समिति के आयोजन हेतु तैयारी आज से प्रारम्भ कर दें। बैठक में जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नवनीत गुप्ता, जिला महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि संजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल सत्यपाल गुप्ता, डॉ0 के0पी0 सिंह उद्यमी, अमरदीप राठौर, जिला समन्वयक उद्यमिता विकास संस्थान, मीर इन्टरप्राइजेज सहसवान के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्याम पासवान, मृणाल कुमार सिन्हा, सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट एच0पी0सी0एल0 इत्यादि बैठक में उपस्थित रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights